सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Content Writer Meaning in hindi ?


( Content Writer Meaning In Hindi Content Writer कौन होते है )





एक Content Writer वो होता है जो किसी विषय के बारे में व्याख्या करता है जैसे — किसी प्रोडक्ट के बारे में उसका Review लिखना , किसी के बारे में इनफॉर्मेशन देना या या किसी फूड के बारे में उसका ।





  • Content Writer कौन होते है ?
  • Content Writer कैसे बने ?
  • Content Writer का काम क्या है ?
  • Content Writing In hindi ?
  • Content Writing की job कैसे करे ?
  • Freelance Content Writer क्या होता है ?
  • Freelancing Content Writing का काम कैसे उठाए ?
  • Content Writer का काम घर से कैसे करे ?
  • Content Writer से पैसा कैसे कमाए ?
  • एक अच्छा Content writer कैसे बने ?




Content Writer कौन होते है ?





Content Writer Meaning In Hindi
Content Writer Meaning In Hindi




एक Content Writer वह व्यक्ति होता जो किसी विषय पर आर्टिकल या ब्लॉग लिखता है । Content Writer अकसर किसी वस्तु , जगह , भोजन , ट्रैवल , कंपनी etc. आदि पर Content लिखते है जिसमे वे अगर travel पर Content लिखते है तो वे उस उस travel वाली जगह के बारे में , उसकी खूबसूरती और रंग रूप के बारे लिखेंगे जो यह सब को लिखता है उन्हे ही हम content writer कहते है ।





Content writer कैसे बने ?





Content writer बनने के लिय सबसे पहले आपको लिखने में माहिर होना चाहिए क्योंकि जब तक लिखने नही आयेगा तब content writer नही बना जा सकता है । Content Writer बनने के लिए किसी एक field में अच्छी पकड़ होना चाहिए चाहे वह Food , Travel , Seo , Digital Marketing, bussiness आदि ।





अगर आपको बिलकुल नए है और Content Writing में अपना कैरियर बनना चाहते है तो आपके लिए best option है ब्लॉगिंग आप ब्लॉगिंग करके एक अच्छा कंटेंट राइटर बन सकते है । इसके लिए आपको ब्लॉग रहना चाहिए जिसमें आप Content लिख सके और Experiment कर सके।





इस लिए आप blogspot पर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है और जब आपको लगे कि मैं कंटेंट लिख सकता हूं तब आप डोमेन खरीद कर प्रोफेशनल Content Writer बन सकते है ।





Content writer का काम क्या है ?





Content Writer किसी एक टॉपिक पर एक पकड़ बनाता और उसके Related Content Search और रिसर्च करता जिससे उसे पता चलता की मार्केट में क्या सर्च किया जा रहा है और क्या मार्केट को जरूरत है । उसके हिसाब से वह Content लिखता है और लोगो तक पहुंचाता है । एक Content Writer की नजर मार्केट के चारो तरफ फैली होती है । जिससे वह नए अवसर से चूक न जाए ।





अगर आपको भी Content Writer का कार्य करना है तो आप search And Research करना शुरु कर दी और देखे मार्केट क्या trending पर चल उसके हिसाब से अपना Content बनाए ।





content writer की job कैसे करे ?





दोस्तो जब हम content लिखते है और Content लिखने माहिर हो जाते है तो हमे जरूर Safe Job जिससे हम उन्हें कंटेंट लिखकर दे सकते है और अपना आजीविका कमा सकते है ।





और अगर आप घर बैठे कंटेंट Writer का Job करना चाहते है आपको गूगल में जाना है और वहां सर्च करना है । Content Writer job Near Me आप जैसे ही इस क्वेरी को सर्च करेंगे वैसे आपके पास बहुत जॉब आ जायेंगे जिससे आप Apply कर सकते है आप चाहे घर बैठे या office में Content Writer Job कर सकते है ।





दोस्तो आजकल तो Content Writer का job Linkdn से भी पा सकते है आप linkdn पर अपना एक अच्छा सा प्रोफाइल बनाइए और उसमे Content Writer Skill को mention करे इससे Linkdn आपकी प्रोफाइल उन लोगो बीच में recommend करेगा जिन्हे Content Writer की जरूरत होगी । इससे आपको जल्दी Content Writing का Job मिल सकता हैं।





freelancing Content Writer क्या होता है ?





Freelancing Content Writer वो होते जो Client से Sociel Media से काम उठाते है और उसे पूरा करके देते है । इन्हें freelancer भी बोला जाता है । अक्सर फ्रीलांसर Content Writer इन Plateformo और वेबसाइटों पर Hire किए जाते है ।





  1. Freelancer.com (website)
  2. Fiverr.com (website)
  3. Guru.com (website)
  4. Hirect (app)
  5. Linkdn




freelancing Content Writer का काम कैसे उठाए ?





Freelancing Content Writer का पाने के लिए किसी एक पार्टिकुलर niche पर Search एंड research करना शुरू कर दे । हर दिन दो या एक पेज लिखना स्टार्ट करे और उसे पढ़े और उसमे हो रही गलतियों को सुधारे क्योंकि जब तब content लिखने में गलतियां होगी तब कोई भी क्लाइंट अच्छे से काम नहीं देगा ।





शुरू में कमाने के बारे न सोचे , पहले आपको Content Writer शब्द को अच्छे से समझे और किसी पार्टिकुलर niche पर अपना फोकस शुरू करे ।





एक महीना या दो महीने यह काम सीख सकते है और जब आपको लगे कि मैं content लिख सकता हूं तो आप काम पाने के लिए अपना resume बनाए और जिस भी प्लेटफार्म करना चाहे जैसे —





  1. Freelancer.com (website)
  2. Fiverr.com (website)
  3. Guru.com (website)
  4. Hirect (app)
  5. Linkdn




आदि प्लेटफार्मों पर अपना प्रोफाइल बनाए और अपना resume को रखे जिससे क्लाइंट आपके प्रोफाइल और Experience को देखकर समझ सके कि आप काम करने लायक है या नही ।





Content Writer का काम घर से कैसे करे —





Content Writer का काम घर से करने के लिए आपके पास एक Loptop और मोबाइल फोन होना चाहिए । वैसे आप मोबाइल से भी Content Writer का Job कर सकते है । लेकिन मोबाइल में टाइपिंग का प्रॉब्लम अधिक हो जाता है जिससे ज्यादा काम नही किया जा सकता ।





वही आप लैपटॉप में काम को सही समय में खतम कर सकते है । घर बैठे कंटेंट राइटर का Job घर से करने के लिए आपको Google में सर्च करना हैं । Content Writer Job Work From home जब आप इस Keyword को सर्च करते है तो ऐसे में बहुत सारे आपको Information मिल जाते है जहां पर अप्लाई करके आप Content Writer का job Work from home में कर सकते है ।





एक अच्छा content Writer कैसे बने ?





एक अच्छा Content Writer बनने के लिए आपको अपने काम से प्यार करना चाहिए न की पैसे क्योंकि आप जितना ज्यादा Content Writer skill को improve करेंगे उतना ज्यादा ही आप एक अच्छा Content Writer बन सकते है । आपको हर दिन अपने niche के उपर Research करना है और डेली ब्लॉग लिखना ।





आप अपने content को सहज भाषा में लिखे इससे यूजर Engagement अधिक मिलता है ।





Content Writer कौन होते है ? Content Writer Meaning in hindi?





Content Writer कितने प्रकार के होते है —





Content writer कई प्रकार के होते है जो अपने इंटरेस्ट के हिसाब से Content Writting करते है । जिनमे कुछ कंटेंट Writer अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से नीचे दिए गए है ।





  1. Legal Writer
  2. News Writer
  3. Blog writer
  4. Books writer
  5. Media & Promotion Content Writer




Legal Content Writer —





legal Content Writer वे होते है जो न्यायिक कार्यों के लिए राइटिंग करते है । अगर आप कभी न्यायालय गए होंगे तो वहां आप देखते होंगे कि न्यायालय के बाहर बहुत सारे लोग होते है ।





जो लीगल typewriter या Content Writer का काम करते है । इनकी एक महीने की सैलरी कम से कम 30 हजार से 60 हजार तक की होती है ।





news Writer —





News Writer वे लोग होते है जो देश–विदेश , गांव–कस्बे, राजनीति–आर्थिक आदि के उपर के Content लिखते है । जितने भी न्यूज चैनल है उन सभी के लिए अलग से Content Writer को Hire किया जाता है ।





पहले न्यूज को Content राइटरों के द्वारा लिखा जाता है और उसी Content TV पर दिखाया जाता है ।





Blog Content Writer –





ब्लॉग कंटेंट राइटर वह होते हैं । जो किसी विषय जैसे — फूड, ट्रैवल, कंपनी, जगह, SEO, digital Marketing, आदि किसी विषय पर ढेर सारा इनफॉर्मेशन और नॉलेज को कंटेंट के throw लोगो तक पहुंचाते है ।





ब्लॉग कंटेंट राइटर का काम करना काफी आसान है इसमें कुछ महीनों तक काम करके आप अच्छा खासा ब्लॉग राइटर बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको जरूरी चीजों को सीखना चाहिए । जैसे –





  • SEO करना
  • वेब डेजाइन
  • WordPress Blog
  • Graphic design etc .




books Writer –





Book Writer वे होते है जो कहानी, कविता,जीवनी पर बुक लिखते है बुक राइटर एक अच्छा काम है क्योंकी बुक के जरिए आप अपनी बात को दर्शकों के बीच ले जा सकते है ।





Media & promotion Content writer




मीडिया और प्रमोशन कंटेंट राइटर बोलते हैं जो सोशल मीडिया के थ्रू अपने बिजनेस का प्रमोशन करते हैं



जिसे हम एडवर्टाइजमेंट भी बोलते हैं और कुछ लोग तो ऑर्गेनिक तरीके से इसका प्रमोशन करते हैं ।


जैसे एफिलिएट मार्केटिंग हो गया एफिलिएट मार्केटिंग को लोग ऑर्गेनिक तरीके से प्रमोट करते हैं और सेल करके मनी अर्न करते हैं ।





अगर आपकी सोशल मीडिया पर अधिक फॉलो वर्ष है तो आप दूसरे के कांटेक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हैं।





या फिर आप प्रमोशनल कांटेक्ट बनाकर के लोगों से कांटेक्ट करके उन्हें प्रोवाइड करके कैसे चार्ज लिया जा सकता है ।





प्रमोशनल अकाउंटेंट का जॉब पाने के लिए आप को कम से कम linkdn पर जरुर विजिट करना चाहिए क्योंकि यहां पर सारे बिजनेस के सीईओ आते हैं और वह अपने काम को करवाने के लिए लोगों को ढूंढते हैं तो ऐसे में आप भी वहां पर अप्लाई कर सकते हैं ।





content Writer Meaning in hindi









दोस्तों उम्मीद करता हूं “ Content Writer कौन होते है ? Content Writer Meaning in hindi ?” blog पोस्ट आपको पसंद आया होगा ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PixelLab App Kya Hai ?