PixelLab app Kya hai ?
Hello दोस्तो आप अपने जब कभी इंस्टाग्राम या Facebook Brows करते है तो आपको वहां पर बहुत सारे अच्छे अच्छे पोस्ट देखने को मिल जाते है जिसे हम बहुत ही मजे से पढ़ते है और वो पोस्ट कहां से बनाया जाता है आज हम यही सीखेंगे ।
PixelLab एक फोटोग्राफी ऐप की तरह है जिसमे अक्सर लोग पोस्ट, यूट्यूब थंबनेल और Instagram के लिए पोस्ट बनाते है इसमें पोस्ट बनाना काफी आसान है जरूरी है बस इसे समझने की दोस्तो आप इसमें पोस्ट को जैसी मर्जी चाहे वैसे Costmize कर सकते है ।
PixlLab App Kya Hai ? PixelLab Full Explain ?
दोस्तों वैसे तो पोस्ट बनाने के लिए बहुत सारे ऐप्स है पोस्ट बनाने के लिए थंब नेल बनाने के लिए लेकिन PixelLab एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है । क्योंकि आप इसमें अपने हिसाब से Costmize कर सकते है और खुशी की बात तो यह कि आप अपने हिसाब से Font को colour कर सकते है
PixelLab ऐप बिलकुल फ्री है आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है लेकिन दोस्तों जब आप पोस्ट save करते या export करते है तो तब कुछ ad दिखाए देते है ।
आप इसे चाहे तो इसे chrome browser से mod apk download कर सकते है ।
PixelLab kya hai ?PixelLab Full Explain
दोस्तो अब हम PixelLab का फुल एक्सप्लेनिंग करेंगे,दोस्तो सबसे पहले हम PixelLab के सभी setting के बारे में अच्छे तरीके जानेंगे । सेटिंग का Explain करना बहुत ही जरूरी है जब तक हम सेटिंग के नाम के बारे में अच्छे से नही जानेंगे तब तक हम अच्छा पोस्ट नही बना पाएंगे । आइए Explain करना शुरू करते है
इसलिए दोस्तों आप ब्लॉग को अंत तक पढ़े क्योंकि मैं PixelLab के कुछ खास सेटिंग के बारे में बात किए है ।
तो सबसे पहले हम अपने PixelLab ऐप को ओपन करेंगे और सेटिंग बारे में जानते है । सबसे पहले हम उपर वाले के सेटिंग के बारे में जानेंगे
(+) सबसे पहले आपको Left Corner के उपर Plus(+) वाले Icon पर क्लिक करेंगे इसे क्लिक करते ही कुछ पेज Open होंगे जिसमे —
- Text
- Current Date
- Sticker
- Shapes
- From Gallery
- Draw
जब आप टेक्स्ट पर क्लिक करते है तो आपको वहां टेक्स्ट डालना होता है जिसमे आप अपनी मर्जी टैक्स डाल सकते है ।
PixelLab App Kya Hai ? PixelLab Full Explain ?
ध्यान दे — इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़े क्योंकि मैंने अपने PixlLab का 1 साल का एक्स्परियंस शेयर किया हूं जिसमे आप अच्छे से ग्राफिक डिजाइन करते है और दूसरे लोगो को सर्विस दे सकते है और अपने हिसाब से Charge कर सकते है।
अब दोस्तो बात करते + Plus वाले के साइड वाले सेटिंग बारे में जानेंगे जो यह पेज या कॉपी की तरह दिख रहा है । इस पर क्लिक करके आप अपने पोस्ट को Save कर सकते है आप जैसे इसे ओपन करेंगे तो दो ऑप्शन नजर आयेगा ।
- Save as Project
- Save as Image
Save as Project का मतलब यह कि अगर आप कोई पोस्ट बना रहे है और अगर इसमें कोई दूसरा पोस्ट बनाना चाहते है तो आप पहले वाले प्रोजेक्ट का नाम लिख कर save कर सकते है और जब आप अगली बार पोस्ट बनाएंगे तो ये वही से शुरू होगा जहां से आपने save किए है ।
Save as Image यहां से आप अपने इमेज को सेव कर सकते है ।
अब दोस्तो पेज वाले सेटिंग के बगल वाले Sharing Icon पर क्लिक करेंगे इसे क्लिक करते ही वैसे कुछ ऑप्शन ओपन हो जायेंगे जिसमे आप Google+,facebok, WhatsApp, Instagram,Twitter आदि पर आप Quick share कर सकते है ।
अब इस Sharing ऑप्शन के बगल वाले के दूसरे Image Format setting पर आते है यहां आप अपने इमेज को JPG और PNG में save कर सकते है ।
JPG में आपके इमेज का backgroumd change नही होगा । वही पर अपने इमेज को PNG Format में भी Save कर सकते है ।
PNG Format का मतलब अपने इमेज के बैकग्राउंड के erase या ट्रांसपेरेंसी कर सकते है ।
अब दोस्तो शेयरिंग के बगल का तीसरे ऑप्शन पर चर्चा करते है जिसमे आप अपने इमेज का क्वालिटी Custom, Low, medium, High, Very High, Ultra Quality में भी कर सकते है ।
अब दोस्तों शेयरिंग Option के साइड कमा वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जैसे ही आप इसे क्लिक करेंगे तो आपको कुछ Quotes नजर आ जायेंगे जिसे आप Quotes वाली पोस्ट बना सकते है । यह सिर्फ दो ही भाषा में available है ।
जिसमे आपको Motivation,Success,Friendship,Happiness, Inspiration,Positivity,Absurd आदि विषय पर Quotes मिल जायेगा ।
अब हम Quotes के बगल 3 डॉट पर क्लिक करके जानेंगे की यह सेटिंग क्या है । इस सेटिंग में जैसे ही Click करेंगे 12 ऑप्शन नजर आ जाएंगे ।
- Use Image From gallery इसमें आप अपने गैलरी से इमेज अपलोड के सकते है ।
- Full Screen जिसमे आप अपने इमेज का फुल mode में देख सकते है ।
- User Image From Camera इससे अपने कैमरे से इमेज ले सकते है ।
- Export Image — इसमें आप अपने Image Export कर सकते है ।
- Image Size यहां से आप अपने इमेज का size दे सकते जैसे Costum, Square, Profile Square, YouTube Channel banner, YouTube Thumbnail,facebook Cover art,Google+ Cover Photo, Twitter Hader Size और अपने हिसाब से Image का साइज भी दे सकते है ।
- Contact us / Report Bug — दोस्तो अगर आपको इस app कोई दिक्कत या bug दिखाई दे तो आप contact us /Report bug पर क्लिक करके सूचना दे सकते है ।
- Tutorial — अगर आप PixlLab ऐप हाल ही में इंस्टाल किए है और कुछ समझ न आए तो आप से यहां से tutorial Video देख सकते है ।
- RemoveAd — अगर आप प्लेस्टोर से PixlLab ऐप डाउनलोड करते है तो इसमें इमेज एक्सपोर्ट करने पर कुछ ad दिखाई देती है जिसे हटाने के लिए आप इस app को परचेज कर सकते है । ओ
- Remove Auto Save — अगर आप PixlLab ऐप में पोस्ट बनाते है और उसे ऐसे छोड़ देते है और में फिर से पोस्ट को बनाने के लिए PixelLab Open करते तो pixallab आपकी पहले वाली पोस्ट ऑटो Save कर लेता जिसे आप यहां से रिमूव कर सकते है ।
- Open .plp file —
- About — दोस्तो आप यहां से pixallab ऐप के बारे में जान सकते है
- Exit — दोस्तो आप यहां से Pixallab ऐप से बाहर निकल सकते है ।
अब दोस्तों हम ऊपर वाले से नीचे वाले Setting के बारे में जानेंगे और समझते है कि यह किस तरह से वर्क करता है ।
जहां PixelLab का Logo दिख रहा है उसके के बगल में Reverse का ऑप्शन आ रहा है अगर आप पोस्ट बनाते हुए कोई गलती कर देते है या Reverse जाना चाहते है तो आप इस पर Click कर सकते है ।
Reverse Option के बगल में Zoom Out का ऑप्शन आ रहा होगा जिसपर आप क्लिक करके आप अपने पोस्ट को zoom Out कर सकते है ।
Zoom Out के बगल में table Making का लोगो दिख रहा है जहां पर आप अपने पोस्ट टेबल create कर उसे Shape दे सकते है ।
Table option के बगल में grouping का ऑप्शन आ रहा है जहां पर आप अपने इमेज , टेक्स्ट का Grouping कर सकते है ।
तो दोस्तों हमने ऊपर के सारे सेटिंग के बारे में जान लिया और इससे अच्छे से पहचान लिया अब दोस्तों यह हमारी काम तब आएगा ।
तो दोस्तों अब हम सबसे नीचे वाले ऑप्शन के बारे में बात करते हैं जो काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है और जिसमें हम अपनी पोस्ट को अच्छी तरीके से बना सकते हैं और ग्राफिक्स भी कर सकते हैं ।
जब हम कोई पोस्ट बनाएंगे तब यह हमारे बहुत काम आएगा अतः आप इसे केयरफुली रीड करें और ध्यान दें कि किस का क्या नाम है ।
- Circle — दोस्त आपको जो नीचे left Corner का 3 circle एक साथ जुड़े है वहां पर क्लिक करने पर कुछ Ready template मिल जाते है जिसे आप अपने पोस्ट बनाने में use कर सकते है ।
- A — यह जो option है वह Text को दर्शाता है जहां पर आप अपने टेक्स्ट को लिख सकते है ।
- षडकोंन — इस तरह का को ऑप्शन दिख रहा है यहां पर क्लिक करने पर कुछ extra option open हो जाते है । जिसे आप पोस्ट बनाने में use कर सकते है । जैसे — sticker,import,draw,shapes,bezier,arrow इत्यादि ।
- Page — दोस्त इसमें आप अपने इमेज का सबसे महत्त्वपूर्ण काम करते है । जिसमे Colour , transparent, imagesize,Crop,image ,from Gallery,from Camera आदि Editing कर सकते है ।
- Editing — दोस्तों आप यहां से अपने पोस्ट को Rotate, vignette, Noise, Stripe, brightness, Contrast आदि का एडिटिंग कर सकते है ।
दोस्तो जैसा कि हम PixelLab में Post बनाने के लिए जो भी उपर और नीचे के सेटिंग थे उनके बारे में और उनके नाम को अच्छे से समझा और जाना । अब दोस्तों हम कुछ पोस्ट बनाके और PixelLab के महत्वपूर्ण सेटिंग के Very में जानेंगे । Pixellab app kya hai? PixelLab Full Explain।
सबसे पहले हम एक सिंपल Quotes वाली पोस्ट बनाएंगे जिसमे हम अपने सोशल मीडिया का प्रोफाइल फोटो मेंशन भी करेंगे ।
कोट्स का पोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में जाना है आप चाहे जो सोशल मीडिया चलाते है उसमे आपको Login करना और और अपने प्रोफाइल पेज जाना ।
प्रोफाइल पेज जाने के बाद आपको अपने प्रोफाइल जा एक स्क्रीन शॉट लेना है ।
अब pixellab ऐप ओपन करना है और स्क्रीनशॉट वाली पोस्ट को इमेज को इंपोर्ट करेंगे इंपोर्ट जैसे ही करेंगे वैसे ही अपने Croping का ढेर सारा ऑप्शन आ जायेगा जिसमे आपको अपने प्रोफाइल साइज का Crop करना है और अपने इमेज किसी एक साइड सेट कर देना ।
अब आप अपने प्रोफाइल वाले फोटो के बगल में अपना नाम लिखना है जो भी नाम है ।
अब टेक्स्ट Quotes Text डालेंगे । टेक्स्ट डालेंगे बाद इसे edit करेंगे जिसमे बहुत सारे ऑप्शन नजर आ जायेगा । सबसे पहले आपको अपने टेक्स्ट पर क्लिक करना उसके बाद ही Text Editing का Option open होगा ।

अब दोस्तों आपको अपने टेक्स्ट बोल्ड करना है बोल्ड करने से आपके टेक्स्ट की लुक और Text मोटा हो जाता है । Text को साइड साइड से लुक बढ़ानके लिए stroke और shadow option को चुन सकते है ।
अब टेक्स्ट को कलर करने के लिए सबसे पहले Text पर क्लिक करे और नीचे कलर वाले Option पर क्लिक करे अगर आपको बीच का वर्ड कलर करना है तो आप अपने कलर वाले Option को रखकर कलर कर सकते है ।
जैसा कि दोस्तो आप ऊपर देख सकते है मैंने एक qoutes वाली पोस्ट example के लिय बना दिए ओर आप भी ऐसा बना सकते है अगर आप ऊपर दिए हुए स्टेप को Follow को करते है ।
अब दोस्तों हम एक और पोस्ट बनाते है । जिसमे बैकग्राउंड ब्लैक होगा और Text अच्छे Colour होगा और कही खूबसूरत दिखेगा। ।

इस पोस्ट को बनाने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं बस आपको अपने बैकग्राउंड के image Black Colour कर सकते है या आप जो कलर रखना चाहते है आप उसे रख सकते है ।
दोस्तो आप अपने हिसाब और भी Experiment करके नई पोस्ट बना सकते है और अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है ।
दोस्तो यह "PixelLab App Kya Hai ? PixelLab Full Explain ?" के बारे में मैंने पूरा Explain कर दिया उम्मीद करता हूं की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर लिखने और वर्ड में गलती दिखे तो आ हमे Comment कर सकते है । इस तरह के और पोस्ट पाने के लिए हमारे ब्लॉग न्यूजलेटर सदस्यता जरूर ओर अपने दोस्तो के साथ share जरूर करे
PixlLab App Kya Hai ? PixelLab Full Explain ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें