सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Digital Innovation kya Hai in Hindi

(Digital Innovation kya Hai in Hindi )


हेलो दोस्तो आज के समय हर वो चीज जो इंसानों के लिए जरूर मंद रही है  । अब वे डिजिटलाइज हो रहे है जैसा कि हम सभी जानते  कि आज समय में युवाओं को रोजगार मिलना काफ़ी मुश्किल हो गया है । ऐसे में इस समस्या का समाधान निकलने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । हम अपने दैनिक जीवन में जो भी चीज इस्तेमाल करते है । ऐसे में हम हर  दिन सोशल मीडिया और डिजिटल टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करते है ,

जैसे  किसी वेबसाइट पर विजिट करना और वहा हमारे अंदर जो भी प्रश्न उठता है।  हम उसका हल ढूंढते है ऐसे हम गूगल या यूट्यूब प्लेटफार्म पर जाते है । और वहां कुछ अपने रिलेटेड क्वेरी सर्च करते है । और अगर कोई प्रश्न हमारे मन मे है तो सर्च करते है चाहे वो यूट्यूब पर हो या गूगल पर हो । अगर कोई क्रिएटर उस प्रश्न का जवाब जानता होगा तो वे अपने वेबसाइट या यूट्यूब पर लिखता या Information डालता होगा ऐसे में हमारे प्रश्नों का जवाब मिल जाता है ।

लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आप इन्हें यूट्यूब सोशल मीडिया और गूगल पर अपनी वेबसाइट बनाकर के या फिर अपने बिजनेस या फिर कहने लो अपने कारोबार अपने कैरियर को स्टार्ट कर सकते हैं ।

हर युवा को कैरियर स्टार्ट करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म एक बेहतरीन अवसर होगा जिसे युवा अपने सफल कैरियर को आगे बढ़ा सकता है। अब दोस्तों हम बात कर लेते हैं कि आखिर किस तरीके से एक युवा अपने कैरियर को इन सर्च इंजन के माध्यमों से या फिर कह लेते इन साइटों के माध्यम से अपने कैरियर को किस तरह आगे बढ़ा सकता है जिसे हम आज के समय में बोलते हैं Digital Innovation ।

Digital Innovation का मतलब होता है हर वह चीज जिसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हो , जैसे वेबसाइट डिजाइन फाइनेंसियल सर्विस डिजिटल एग्रीकल्चर सर्विस और ऐसे बहुत सारे आप सर्विसेज देख लेंगे यूट्यूब पर गूगल पर जहां पर बहुत सारे लोग दूसरे को अपने सर्विसेज देते हैं और अच्छा खासा घर बैठे इनकम जनरेट करें।

आप जैसा देखी पा रहे हैं DigitalSeekhe.Com ब्लॉग एक Digital Innovation का रूप है । मतलब मैं इसमें जितने भी कांटेक्ट पोस्ट करूंगा या फिर कोई भी हम सर्विसेज इसमें दे सकते हैं जैसे मान लीजिए कपड़ा बेचना हो तो हम इस वेबसाइट में इस ब्लॉग में हम उस चीज को मेंशन कर सकते हैं।

चाहे वह कृषि विभाग हो, एजुकेशन सेक्टर हो, कोचिंग संस्थानों, इत्यादि ऐसे बहुत सारे सर्विसेस होती हैं एजुकेशंस होती हैं जिसे हमें अच्छे से अच्छे लोगों तक पहुंचना होता है और उन्हें अपने इस ब्रांड को अपने इस संस्थान को बताना होता है तो डिजिटलाइजेशन एक बेहतरीन तरीका है लोगों से जोड़ने का ।

हाल ही में सरकार ने यह घोषणा की है कि अब भारतीय किसानों को अपने खेतों की रखवाली के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा , ड्रोन से खेतों की रखवाली, बेहतर उपजाऊ के लिए बीज की व्यवस्था एवं सर्च रिसर्च अनुसंधान, साथ में बीजों का परीक्षण भी किया जाएगा जिससे अंकुरित बीज ही चुन सकें ।

ऐसे में उन युवाओं के लिए जो नौकरी की तलाश में है जो अपने कैरियर के लिए सीरियस है वे इस सेक्टर में इस Digital Innovation में भाग लेकर अपने जीवन को एक बेहतरीन और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जिंदगी बना पाएंगे ।

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं आज से कुछ साल पहले जब हमारे पास पर्याप्त डाटा नहीं होता था हमें डाटा बहुत महंगा मिलता था। तो उस समय हम इंटरनेट के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे । लेकिन जब से जिओ नेटवर्क आया तब से आज तक डिजिटल सेक्टर में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है कि आज देश उस मुकाम पर आ गया है जहां पर अब वह हर एक युवक की आवश्यकता पड़ेगी ।

हर युवा की आवश्यकता का मतलब कि वह Digital Innovation को समझने और उन्हें विकसित करने के लिए आगे आए । अक्सर कुछ लड़के कुछ युवा कुछ लड़कियां अब डिजिटल मार्केटिंग जैसे इस्किल कुछ सीख रहे हैं । जिसमें काफी ज्यादा फायदा है ।

Digital Innovation का स्वरूप आता है अब डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम होगा जिसके जरिए हम किसी भी सामान चाहे वह खाने की हो चाहे वह उड़ने की हो चाहे वह पहनने की हो ए टू जेड कुछ भी जो भी हम अपने दैनिक जीवन में यूज करते हैं ।

उस चीज को हम किसी शॉप पर जाए बिना किस तरीके से हम अपने इंटरनेट पर ही उस चीज को ऑर्डर कर सकते हैं और बाय और सेल कर सकते हैं तो रही ना कमाल का डिजिटल इनोवेशन।

दोस्तों मैंने यहां पर आपको मोटा मोटा जो भी बात था आपको बता दिया बाकी और ऐसे Digital लर्निंग के लिए हम आपके लिए Content लाते रहेंगे । दोस्तों हर एक चीज इसमें नहीं कवर की जा सकती क्योंकि डिजिटल इन्नोवेशन बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी है जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए और इसे जो लोग मिस कर देंगे वह समझो अपनी जिंदगी का 50% जिंदगी व्यस्त के कामों में लगा दे।


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PixelLab App Kya Hai ?