Free Digital Marketing Course in hindi
आज की इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि कैसे आप फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं वह भी अपनी मनपसंद भाषा में अगर आप इंडिया से हो तो आपके लिए यह कांटेक्ट बहुत ही हेल्पफुल होगा ।
क्योंकि मैंने आपको इसमें डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी को फ्री मेक कैसे करें इस बारे में बताया है ।
दोस्तों हम डिजिटल मार्केटिंग को फ्री में क्यों करना चाहते हैं और इससे हमें क्या बेनिफिट मिलने वाला है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में एक से एक जॉब होना जरूरी है जिसे अपनी जीवन सरिया को आगे चलाया जा सके ऐसे में हम दिन भर हार्ड वर्क करते हैं और हमें जो 200-300 मिलता है उसमें हम अपना खर्चा निकालते हैं और घर का भी देखते हैं ।
लेकिन डिजिटल मार्केटिंग सीखे करके हम किसी भी प्रोडक्ट सर्विस या फिर अपनी ही समान को ऑनलाइन तरीके से पेश करके अच्छे से अपनी जीविका चला सकते हैं ।
दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग को फ्री में सीखने के लिए दो प्लेटफार्म अवेलेबल है एक इंग्लिश में और एक हिंदी में इंग्लिश में आपको नीचे मिल जाएगा गूगल डिजिटल गैरेज के बारे में जो मैंने आपको पूरा डिटेल इसके बारे में बताएं है ।
गूगल के पास डिजिटल गैरेज के नाम से ऑनलाइन कोर्स है , जो कैरियर और बिजनेस डेवलपमेंट कई विषयों पर फ्री कोर्स प्रदान करता है ।
वर्तमान में यहां 125 कोर्स उपलब्ध है। आप चाहे तो इनमे से किसी कोर्स को भी बिना पैसे दिए सीख सकते हैं। कुछ चुनिंदा कोर्स जो आपको डिजिटल मार्केटिंग में हेल्प करेंगे उनकी लिस्ट में यहां दे देंगे।
- फंडामेंटल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग ( Include certification )
- Get a Bussiness online
- Promote a bussiness with online advertising (Google ad)
- How to enhance and protect your online compaign
- Search Engine Optimization Fundamental (Include certification)
- Google Ad Display
- Ad measurement
- Google Ad Video
- Marketing In A Digital World (Includes Certification )
यहां पर दिए गए सभी कोर्स को वीडियो ट्यूटोरियल और टेक्स्ट के माध्यम से समझाया गया है हर चैप्टर खतम होने पर आपको उससे रिलेटेड कुछ प्रश्न पूछे जाते है और कोर्स खत्म हो जाने के बाद आपको एक फाइनल एग्जाम देना होता है , जिसमे क्वालीफाई करने पर आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है ।
Digital Marketing Fundamental एक begginer कोर्स है , जिसमे 26 मॉड्यूल्स है ओर हर मॉड्यूल में 2 से 7 Lessons होते है ।
इसमें दिया गया सर्टिफिकेशन विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है जो आपके करियर को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है ।
आपको बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और यहां पर अपना नाम और Email Id Register करने के बाद आप कोर्स शुरू कर सकते है।
Click Here - Google Free Digital Marketing Certification
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें